जन भागीदारी समिति की बैठक आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में संस्था के प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुआ
।इस बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के दुर्ग संभाग क्षेत्रीय अपर संचालक एवं शा. दानवीर तुलाराम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पाण्डेय ,महाविद्यालय जन भागीदारी के नवनियुक्त अध्यक्ष विधि यादव पार्षद नगर निगम रिसाली, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र रजक एवं समाजसेवी प्रमोद साहू उपस्थित रहे।जन भागीदारी समिति की बैठक में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुपमा अस्थाना के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया साथ ही नव नियुक्त जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विधि यादव को बधाई दी एवं महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओ व महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन के लिये प्रयास करने संबंध में अवगत कराया।
इस बैठक में डॉ राजेश पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय स्थापना होने के बाद से ही लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है तथा महाविद्यालय के विकास में जनभागीदारी समिति की अहं भूमिका होती है।उन्होंने जन भागीदारी समिति के कार्यप्रणाली व नियमावली पर विस्तृत जानकारी दी।
उसके पश्चात जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विधि यादव ने कहा कि महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन के लिए अतिशीघ्र प्रयास किए जाएंगे तथा महाविद्यालय की जितनी भी समस्याएं है उनका निराकरण किया जाएगा
।इस बैठक में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नागरत्ना गनवीर,प्रो निवेदिता मुखर्जी एवं सभी प्राध्यापक और कर्मचारी गण उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ ममता के द्वारा किया गया।