“वीर बाल दिवस”
शासकीय नवीन महाविद्यालयरिसाली में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना के मार्गदर्शन में वीर बालदिवस राष्ट्रीय प्रेरणा पर्व का योजना किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मेंप्राचार्य ने सम्बोधित करते हुए बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए सिक्खोंके दसवें गुरु गोविंद सिंह के दोनों वीर पुत्रौं साहेबजादा जोरावर सिंह औरसाहेबजादा फतेह सिंह से प्रेरणा लेने हेतु सभी से अपील की। कार्यक्रम के अगलेपड़ाव में संस्था के रसायन शास्त्र के प्राध्यापक श्री शम्भू प्रसाद निर्मलकर नेअपने उद्बोधन में वीर बालकों की तरह अपने जीवन में आने वाले संघर्षों एवंचुनौतियों का डटकर सामना करते हुए हमेशा सकारात्मक सोच बनाए रखने हेतु आग्रह किया।इस अवसर पर कुछ विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में आभारप्रदर्शन प्रो. नूतन कुमार देवांगन के द्वारा किया गया। मंच का सफल संचालन प्रो.वेदप्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। वीर बालक साहेबजादा जोरावर सिंह और साहेबजादाफतेह सिंह को महाविद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसरपर वरिष्ठ प्राध्यापक निवेदिता मुखर्जी, डॉ. पूजा पाण्डेयविनीता, डॉ. रीतु श्रीवास्तव, डॉ. ममता, महाविद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्यामें छात्र-छात्राएं उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।