“संविधान दिवस”
शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में 75वाँ संविधान दिवस मनाया गया…………………
दिनांक 26 नवम्बर 2024 को शासकीय नवीनमहाविद्यालय रिसाली के राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई केसंयुक्त तत्वाधान में 75वाँ संविधान दिवस मनायागया। इस अवसर पर व्याख्यानमाला, पोस्टर प्रतियोगिता एवंप्रश्नमंच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य एवं प्राध्यापकगणों के द्वारा अम्बेडकर जी कीतैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुई। व्याख्यान की प्रथम कड़ी मेंस्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओंको संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुपमाअस्थाना ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया को एवं संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों के योगदान को याद किए।इसके पश्चात इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता प्रो. निवेदिता मुखर्जी नेसंविधान निर्माता के रूप में भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए अपने विचारप्रेषित किये और विभिन्न धाराओं एवं अनुच्छेदों के बारे में विद्यार्थियों को अवगतकराए।
इसकार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी श्रीवेदप्रकाश सिंह, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजीके द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में प्रो. नूतन देवांगन, डॉ पूजा पांडेय, विनीता, डॉ. रितु श्रीवास्तव, लिनेंद्र वर्मा, सतीश गोटा, रोशन सिंह, जयश्री, महाविद्यालयीन स्टाफ व बड़ीसंख्या में छात्र- छात्राएउपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत प्रश्नमंच के सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य महोदयाके द्वारा उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया एवं प्रो. सतीश कुमार गोटा के द्वाराधन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।