युवा उत्सव कार्यक्रम

 

युवाउत्सव कार्यक्रम

शासकीय नवीन महावि‌द्यालय रिसाली दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्ततत्वाधान में दिनांक 09.11.24 को प्राचार्य डॉ नागरत्ना गनवीर के निर्देशन में युवाउत्सव 2024-25 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज, तात्कालिक भाषण, वाद विवाद, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर एवं नृत्यव गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वि‌द्यार्थियोंमें वाद विवाद में बुशरा, गायन में श्वेता, नृत्य में दीया एंड ग्रुप, रंगोली में सुनिल और लक्ष्मी, मेंहदी में टीनू, पोस्टर में सुधा आदि रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. नूतनदेवांगन,डॉ पूजा पांडेय थे। कार्यक्रम में प्रो. निवेदिता मुखर्जी, प्रो. लिनेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. ममता, प्रो. शंभू प्रसाद निर्मलकर, प्रो. विनीता, प्रो. सतीश कुमार गोटा, प्रो. वेद समस्त महावि‌द्यालयीन स्टॉफ एवं बड़ी संख्या मेंछात्र-छात्राएं उपस्थित थे।