शिक्षक दिवस

 

दिनाँक 5-09-2024 को महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आगे बढ़ने एवं लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा दी गई। प्राचार्य द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उनके शिक्षा में योगदान को महत्व पूर्ण बताया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा भाषण प्रस्तुत किये गये। राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से संबंधित कविता एवं भाषण प्रस्तुत किये। महाविद्यालय के प्रो निवेदिता मुखर्जी ने शिक्षक दिवस पर पर अपने विचार व्यक्त किये। प्राचार्य ने समस्त शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए देश के प्रति अपना सर्वोच्च योग दान देने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।