दिनांक 12.08.2024 को शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली के यूथ रेडकास सोसायटी के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विविध कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर के मार्गदर्शन में किया गया। यूथ रेडक्रास सोसायटी के संयोजक श्री शंभू प्रसाद निर्मलकर सहा. प्राध्यापक रसायनशास्त्र के निर्देशन में यूथ रेडक्रास सोसायटी के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर व नुक्कड़ नाटक मंचन के माध्यम से लोगों में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। साथ में पोस्टर व नारे के माध्यम से लोगो में जन चेतना लाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर द्वारा नशा मुक्त महाविद्यालय, नशा मुक्त जिला, नशा मुक्त राज्य तथा नशा मुक्त भारत के लिए शपथ दिलवाया गया। प्रो. नूतन देवांगन द्वारा नशा मुक्ति पर व्याख्यान दिया गया। यह संपूर्ण कार्यक्रम यूथ रेडक्रास सोसायटी के नेतृत्व में एवं संस्था के प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में यूथ रेडक्रास प्रभारी प्रो. शंभू प्रसाद निर्मलकर, वरिष्ठ प्रो. निवेदिताः मुखर्जी, प्रो. लिनेन्द्र वर्मा, डॉ. पूजा पांडेय, डॉ. रीतू श्रीवास्तव, प्रो. सतीश गोटा, समस्त कर्मचारी एवं यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के स्वयंसेवक उपस्थित रहे I