Sports

INDOOR GAMES                  :-             CHESS, CARROM

OUTDOOR GAMES              :-             VOLLEYBALL, HANDBALL, KABADDI, KHO-KHO,           

                                                              FOOTBALL, CRICKET, BADMINTON ETC.

 

For the proper physical and mental development of the students,there is a provision of various sports in the college. Regular practice ofvarious sports will be conducted during the session under the guidance ofSports Officer. College students will be able to participate in inter-collegeand university level competition in various sports only after having regularpractice and ability.


संयोजक

श्री सतीश कुमार गोटा

प्रभारी

श्री दीपक

सदस्य

श्रीमती विनीता

सदस्य

श्री शंभू प्रसाद निर्मलकर


राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय रस्सा-कसी खेल प्रतियोगिता

शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली दुर्ग के पुरूष टीम ने 29 अगस्त 2024 राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर (मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में) शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय रस्सा-करसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजक महाविद्यालय बालोद द्वारा टीम को स्मृति चिन्ह एवं सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की ओर से रस्सा-कस्सी पुरुष टीम में सनत राजेकर, पंकज साहू, कली पुष्पराज, सुनील ढीमर, गजानंद यादव, योगेश, विकास, शोभन, लोकेश वर्मा, आकाश यादव, गौरव, अमन कुमार सेन, मीर एजाज अली, अब्दुल मन्नान एवं क्रीड़ा सहायक श्री दीपक कुमार शामिल थे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर एवं महाविद्यालय परिवार ने टीम को बधाई दिया और आगामी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया |

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में दिनांक 21.06.2024 को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा योग दिवस मनाया गया। योग प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रो. नूतन कुमार देवांगन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो. वेद प्रकाश सिंह द्वारा दी गयी। सर्वप्रथम योगासन के तहत ताड़ासन, वृक्षासन, पदाहस्तासन किये गये। बैठ कर किये जाने वाले आसानों में भद्रासन, ब्रजासन, शशकासन, वक्रासन किये गये। प्राणायाम के तहत कपालभांति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी किये गये। प्रो. ध्यान के महत्व को बताते हुए कहा कि यह नकारात्मक भावनाओं को दूर रखता है। भय, क्रोध, अवसाद, चिंता को दूर करता है और सकारात्मक भावनाओं को विकसित करने में सहायता करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. लिनेन्द्र कुमार वर्मा, गुलशन देवांगन, सुखनंदन साहू सहित अन्य स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।